उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: पूर्व मंत्री बच्चा पाठक के परिवार समेत कई दलों के नेता बीजेपी में शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर एक पार्टी छोड़कर दूसरी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को पूर्व मंत्री बच्चा पाठक के परिवार समेत कई दलों के नेता बीजेपी में शामिल हुए.

By

Published : Dec 16, 2021, 3:21 PM IST

party leaders join bjp
party leaders join bjp

लखनऊ: गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी का परिवार समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ, तो कहा गया कि सपा ने ब्राह्मणों का बड़ा किला जीत लिया. गुरुवार को पूर्व मंत्री बच्चा पाठक के परिवार के सदस्य बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व आईएएस अधिकारी और कई दूसरे दलों के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

जानकारी देते ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी
भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशकंर सिंह ने कहा कि भाजपा आज देश की जरूरत है. देश को मुख्य धारा में लाना है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा 350 से ज्यादा सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कुछ समय पहले गोरखपुर का ब्राह्मण परिवार सपा में शामिल हुआ था, मगर उस परिवार का राजनैतिक जन्मदाता पाठक परिवार अब भाजपा में है. वीरेंद्र पाठक जो कि पूर्व मंत्री बच्चा पाठक के भतीजे हैं, वो भाजपा में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोंक


इनके अलावा गोरखपुर में सपा से भानु प्रकाश मिश्र, बसपा से मेजर कैलाश सागर बीजेपी में शामिल हुए हैं. वो बदायूं के रहने वाले हैं और उनको राष्ट्रपति से सेना पदक मिला था. बांदा की अमिता बाजपेई भाजपा में वापस आ गई हैं. बलदेव चौधरी कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं. वो लखनऊ के रहने वाले हैं. परमेश्वर गिरी बलिया में युवा कांग्रेस के सचिव थे. सपा से कुंवर सिद्ध रॉय सिंह आंवला बरेली के रहने वाले हैं. ये दोनों भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इनके अलावा लखीमपुर खीरी के आनन्द किशोर अवस्थी, लखनऊ के मनोज कुमार गुप्ता, गोरखपुर में रहने वाले भाकियू के विनय कुमार शुक्ल, संतकबीरनगर के संग्राम सिंह, फीरोजाबाद में सपा के दिलीप ठाकुर, सेवानिवृत्त आईएएस बाबू राम ने भी गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता ली.


इस कार्यक्रम में ज्वाइनिंग कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बताया कि जो भी लोग भाजपा में आए हैं, वो अपने-अपने जिले में जिलाध्यक्षों से मिलकर पार्टी का काम करेंगे. इसके अलावा भाजपा की जीत के लिए जुट जाएंगे. वो भाजपा के साथ एकरूप हो जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details