लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर दिल्ली मॉडल कॉपी करने का आरोप लगाने के बाद, अब आम आदमी पार्टी ने स्मार्ट सिटी पर भी तंज कसा है. पार्टी के टि्वटर हैंडल से सोमवार की शाम एक ट्वीट किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश की स्मार्ट सिटी पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया है.
ट्वीट में लिखा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी, जनता जानना चाहती है कि उत्तर प्रदेश के वो 10 स्मार्ट सिटी कौन से हैं? जो लोगों को दिख नहीं रहे हैं. अब झूठ होगा बेनकाब. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता करारा जवाब देगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टि्वटर हैंडल से 17 दिसंबर को देश के 100 स्मार्ट शहरों में 10 उत्तर प्रदेश में होने का दावा किया गया था. इस ट्वीट के जवाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से सवाल खड़ा किया गया है.
पिछले एक सप्ताह से आम आदमी पार्टी योगी सरकार पर अधिक हमलावर हो गयी है. पार्टी की तरफ से लगातार सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सोमवार सुबह ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार पर दिल्ली मॉडल को कॉपी करने का आरोप लगाया गया था.
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने की मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनाने की मांग, बोली- यहीं से चुनाव लड़ें सीएम योगी
आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी की तरफ से दोबारा पार्टी को जमीन पर मजबूत करने की कोशिश की जा रही है.
जानकारों का कहना है कि यह गठबंधन न हो पाने के कारण सबसे ज्यादा नुकसान आम आदमी पार्टी को ही उठाना पड़ सकता है. गठबंधन की चर्चा से पार्टी के कई चेहरे और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए थे. इन्हें दोबारा जमीन पर उतारना आम आदमी पार्टी और उसके बड़े चेहरों के लिए एक चुनौती होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप