उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 3, 2020, 5:07 PM IST

ETV Bharat / city

लखनऊ: करंट लगने से 2 बच्चियों की मौत, 1 झुलसी

यूपी की राजधानी लखनऊ में करंट लगने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर बीकेटी पुलिस सीएचसी पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.

परिजनों से जांच पड़ताल करते पुलिस.
परिजनों से जांच पड़ताल करते पुलिस.

लखनऊ:राजधानी के बीकेटी नगर पंचायत के वार्ड में बिजली का करंट लगने से दो मासूम बेटियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है. दो मासूम बेटियों की मौत की खबर से देवरई वार्ड में कोहराम मचा हुआ है.

राजधानी के बीकेटी नगर पंचायत के वार्ड देवरई कला में रहने वाले विमल किशोर उर्फ छोटू तिवारी के घर में लगे लोहे के दरवाजे में करंट आ रहा था. इस दौरान छोटू तिवारी की बेटियां खुशी(5) और सोनी(3) और दिलीप तिवारी की बेटी शिवानी (6) खेल रही थी.

लोहे के दरवाजे में हाथ लग जाने से खुशी, शिवानी और सोनी गंभीर रूप से झुलस गई. दरवाजे में बेटियों को चिपका देख छोटू ने किसी तरह उन्हें छुड़ाया. इसके बाद मोहल्ले वाले सभी घायल बच्चियों को सीएचसी ले गये. सीएचसी पर उपचार के दौरान खुशी और शिवानी ने दम तोड़ दिया, जबकि सोनी को ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर बीकेटी पुलिस सीएचसी पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.

दरअसल, छोटू का मकान तालाब के किनारे होने की वजह से पूरे मकान में सीलन बनी रहती है. मकान के मुख्य दरवाजे पर पोल लगा हुआ है. वहीं मकान की छत के ऊपर से तार निकले हुए हैं.

  • बिजली का करंट लगने से दो मासूम बच्चियों की मौत
  • उपचार के दौरान खुशी और शिवानी ने तोड़ा दम

स्थानीय युवक सुशील तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस पोल को और विद्युत लाइन के खुले तारों को हटाने के लिये शिकायत की थी, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई. विमल किशोर उर्फ छोटू गांव के ही दीपू तिवारी के फार्म पर नौकरी करते हैं. मोहल्ले के लोगों ने बताया पूरा परिवार फार्म पर ही रहता था और गुरुवार सुबह ही फार्म से परिवार लौटा था, जहां करंट लगने से बच्चियों की मौत हो गई.

विमल किशोर के घर का कनेक्शन उनकी पत्नी बिट्टन के नाम से था. इसे 28 नवंबर को 61 हजार रुपये बकाया होने की वजह से काट दिया गया था. मकान में केबिल से कटिया लगाई गई थी, जो कि दरवाजे को छूकर जा रही थी.
-अभिनव तिवारी, एसडीओ, बीकेटी

इसे भी पढे़ं-कन्नौज: एक्सप्रेसवे पर मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details