कानपुर: शहर में मंगलवार को नाक के रास्ते कोरोना वैक्सीन डोज देने का ट्रायल शुरू हुआ. पहले दिन प्रखर हॉस्पिटल में भारत बायोटेक की इंट्रा नेजल वैक्सीन का तीस वालेंटियरों पर ट्रायल हुआ. सभी वालेंटियर स्वस्थ हैं. भारत की कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है.
अब कंपनी ने नाक के रास्ते वैक्सीन डोज देने का परिक्षण शुरू कर दिया है. कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल में मंगलवार को इस वैक्सीन का पहला ट्रायल तीस वालेंटियर पर किया गया. भारत बायोटेक ने अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (Washington University School of Medicine) की मदद से इस वैक्सीन का निर्माण किया है.
इस नेजल वैक्सीन को लेकर कानपूर के वालेंटियर में काफी उत्साह नजर आया. प्रखर हॉस्पिटल कोवैक्सीन का भी ट्रायल सेंटर था. हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर जीएस कुशवाहा ने खुद वालेंटियर को अपने हाथ से नेजल वैक्सीन दी. इसके पहले सभी वालेंटियर के आवश्यक टेस्ट किये गये. डॉ. कुशवाहा ने कहा कि पहले चरण में हमें पचास लोगों पर इसका ट्रायल करना है.