उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर: मेरीगोल्ड अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, मेडिकल स्टोर जलकर खाक - fire in marigold hospital

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पनकी में स्थित मेरीगोल्ड अस्पताल में रविवार को आग लग गई. आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया. आग इतनी भयंकर थी कि अस्पताल का नीचे का मेडिकल स्टोर जलकर खाक हो गया.

मेरीगोल्ड अस्पताल में लगी आग.

By

Published : Oct 13, 2019, 12:26 PM IST

कानपुर: जिले के पनकी स्थित मेरीगोल्ड अस्पताल में रविवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आने से अस्पताल के नीचे का मेडिकल स्टोर जलकर खाक हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घटना के बारे में जानकारी देता मेडिकल स्टोर संचालक.
क्या है पूरी घटना
  • घटना जिले के पनकी स्थित मेरीगोल्ड अस्पताल की है.
  • रविवार सुबह मेरीगोल्ड अस्पताल में आग लग गई.
  • अस्पताल में आग लगने से मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई.
  • अस्पताल में मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी दमकल और पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
  • इस घटना में मेडिकल स्टोर जलकर खाक हो गया.

इसे भी पढ़ें- गन्ना बेल्ट में कमल की खेती से मुनाफा कमा रहे किसान, दीपावली से पहले जबरदस्त डिमांड

सुबह सूचना मिली कि मेरीगोल्ड अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर में आग लग गई, जिससे मेडिकल स्टोर जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
-अशोक, मेडिकल स्टोर संचालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details