उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बच्चों को दी खगोलीय विज्ञान की जानकारी

बुलंदशहर के दरियापुर गांव में प्राइमरी स्कूल में ब्रिटेन के प्रोफेसर ने बच्चों को खगोलीय विज्ञान की जानकारी दी. प्रोफेसर ने जूम एप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया.

etv bharat
बुलंदशहर प्राइमरी स्कूल

By

Published : Aug 7, 2022, 3:26 PM IST

बुलंदशहर:उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्राइमरी स्कूल में शिक्षा को बढ़ावा देने और हाईटेक बनाने में जुटी है. बुलंदशहर के दरियापुर गांव में प्राइमरी स्कूल में छात्रों ने ब्रिटेन के प्रोफेसर से जूम एप के माध्यम से खगोलिया विज्ञान की जानकारी ली है.

शनिवार को बुलंदशहर की सदर तहसील के गांव दरियापुर में प्राथमिक स्कूलों में स्थापित की गई एस्ट्रोनॉमी लैब से अब ब्रिटिश प्रोफेसर भी जुड़ गए हैं. ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने नक्षत्रशाला वाले स्कूलों के बच्चों को खगोलीय मंडल के रहस्य से परिचित कराया. बच्चों ने सवाल जवाब कर जिज्ञासाओं को शांत किया.

जानकारी देते अभिषेक पांडे आईएएस सीडीओ बुलंदशहर

इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटिश प्रोफेसर जूम एप के माध्यम से इन बच्चों को खगोलीय जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही उनके प्रश्नों का जवाब भी दे रहे हैं. ऐसी ही एक सबसे बड़ी क्लास ब्रिटिश खगोलीय वैज्ञानिक ने जूम मीटिंग के जरिए की. इस क्लास में 6500 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया. मीटिंग का आयोजन ब्रिटिश दूतावास और जिला प्रशासन के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडे ने करवाया. जनपद में 109 विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित की गई हैं. जूम मीटिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ की प्रोफेसर कैरेल मंडेल ने लगभग डेढ़ से 2 घंटे तक प्राथमिक स्कूलों के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं को खगोलीय विज्ञान की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: कन्नौज में अनियंत्रित कार खंभे से टकराई, डॉक्टर की मौत, 2 घायल

भारत में स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर जहां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के सत्तासीन होने के 75 वर्ष का इंग्लैंड में उत्सव मनाया जा रहा है. दोनों देशों में इसी उत्सव को यादगार बनाने की कवायद की जा रही है. ब्रिटेनी राजदूत राज दूतावास के सहयोग से भारत में मिशन प्लैटर नियम का दूसरा चरण आयोजित किया. इसमें नक्षत्र शाला वाले परिषदीय विद्यालय में बेबिनार का प्रयोग किया गया है. जून ऐप के माध्यम से ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ बॉक्स की प्रोफेसर करोल मंडल भारतीय बच्चों से रूबरू हुई. टीवी स्क्रीन और इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से 2000 से अधिक भारतीय विद्यार्थी इस वर्चुअल संवाद से जुड़ सके.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details