आगरा:फुटवियर मैन्युफेक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) के तीन दिवसीय इंटरनेशनल शूज फेयर 'मीट एट आगरा' का 7 सितंबर की शाम विधवित उद्घाटन किया गया. केंद्रीय मंत्री और आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल (Union Minister SP Singh Baghel in agra), यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने दीप जलाकर मीट एट आगरा का शुभारंभ (Meet at Agra launched) किया.
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने शूज कारोबारियों को संबोधित किया. किसी वजह से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आगरा नहीं (Piyush Goyal did not come International Shoes Fair) आ सके. वहीं, कोविड की वजह से साल 2020 और 2021 में मीट एट आगरा फेयर का आयोजन नहीं किया गया था.
आगरा दिल्ली हाईवे (Agra Delhi Highway) पर गांव सीगना स्थित ट्रेड सेंटर में मीट एट आगरा के 14वें संस्करण का शुभारंभ शनिवार की शाम किया गया. यह इंटरनेशनल शूज फेयर तीन दिन तक चलेगा. मीट एट आगरा में भारत समेत 45 देशों के शूज कारोबारियों की ओर से 225 स्टॉल लगाए गए हैं. अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से ब्राजील, अर्जेनटिना, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ताइवान, चीन समेत अन्य देश से आए शूज इंडस्ट्रीज से जुडे़ कारोबारियों ने उत्पादों को प्रदर्शित किया.