आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत एक बस पर युवाओं ने परिचालक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पथराव किया. युवाओं ने परिचालक द्वारा पैसे मांगने पर बस को रास्ते में रुकवा कर बस पर पथराव किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर FIR दर्ज कर ली है.
जानकारी के अनुसार भदावर बाह डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर गुरुवार को बाह से वाया आगरा होते हुए दिल्ली जा रही थी. तभी बाह आगरा मार्ग पर थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव स्हाईपुरा चौराहे से रोडवेज बस में बारह से ज्यादा अज्ञात युवक चढ़े. जिन्हें आगरा जाना था. जब युवकों से किराया मांगा गया तो उन्होंने परिचालक के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया और बस को बीच रास्ते में रुकवा कर बस के पीछे की तरफ जमकर पथराव किया. इससे रोडवेज बस के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. इससे बस में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई. इस पथराव में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और दबिश देकर दो युवकों को घेराबंदी कर दबोच लिया.