उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Feb 22, 2019, 9:06 AM IST

Updated : Feb 22, 2019, 10:35 AM IST

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: 2018 बैच के सिपाहियों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाने पर रोक

यूपी पुलिस-प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2018 बैच के पास आउट सिपाहियों की लोकसभा चुनाव 2019 में बूथ ड्यूटी न लगाने का निर्देश दिया है.

up police

लखनऊ: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही योगी सरकार यूपी पुलिस-प्रशासन को दुरुस्त करने में लगी है. जहां एक तरफ आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के लगातार तबादले हुए हैं. वहीं अब लोकसभा चुनाव में पुलिस की ड्यूटी लगाने पर डीजीपी मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2018 बैच के सिपाहियों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाने लगाने पर रोक लगाई है.

इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश भी जारी किया गया है. साथ ही 2018 बैच के सिपाहियों की चुनाव ड्यूटी लगाने से परहेज किए जाने की बात कही है. डीजीपी के निर्देंश के अनुसार वर्ष 2018 बैच के सिपाही 24 जनवरी को विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में 6 माह का आधारभूत प्रशिक्षण लेकर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिलों व पीएसी वाहिनियों में आ चुके हैं.

डीजीपी का निर्देश है कि इस बैच के सिपाहियों की ड्यूटी मतदान केंद्र पर न लगाई जाए. यदि इनकी ड्यूटी बूथ पर लगाना अपरिहार्य हो तो एडीजी कानून-व्यवस्था या आईजी कानून-व्यवस्था से अनुमोदन लेकर ही ड्यूटी लगाई जाए.

Last Updated : Feb 22, 2019, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details