उन्नाव: जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शांति और निष्पक्ष चुनाव के लिए असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही असलहे जमा कराए जा रहे हैं और होल्डिंग, बैनर उतारने का काम तेज कर दिया गया है.
इस बार 75 फीसद मतदान का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश : जिला निर्वाचन अधिकारी
उन्नाव जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने आगाह किया की अधिसूचना जारी हो चुकी है. आचार संहिता का सभी को पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि लोकसभा 2014 में 56 और 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में 61 फीसद मतदान हुआ था. इस बार 75 फीसद मतदान कराकर रिकॉर्ड बनाने की कोशिश होगी. इसके लिए गांव-गांव ईवीएम भेज मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के दिन उन्हें घरों से निकल मतदान केंद्र पहुंचाने के लिए हर गांव में 5 सदस्य टीम गठित की गई है. इससे मतदान फीसद में बढ़ोतरी होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अगर कोई ऐसा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है, जिस पर मुकदमा दर्ज है तो उसे मुकदमे का संपूर्ण विवरण FIR समेत तीन सार्वजनिक नोटिस प्रकाशित करनी होंगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के खर्च पर पूरी निगाह रखी जाएगी. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पेड न्यूज, विज्ञापन आदि सभी की दरें निर्धारित कर दी गई हैं. पेड न्यूज के लिए पहले अनुमति लेनी होगी. इसके लिए एमसीएमसी समिति गठित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों से लेकर गांव तक की गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है. साथ ही प्रशासन 75 फीसद तक मतदान का रिकॉर्ड बनाने के प्रयास में जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है.