उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, उठायी ये मांगें

यूपी के मऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार हुए मजदूरों को जल्द रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही सपाइयों ने स्कूलों की फीस और बिजली बिल माफ करने की मांग भी उपजिलाधिकारी के समक्ष रखी है.

mau news
सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jun 15, 2020, 3:35 PM IST

मऊ:कोरोना काल में बेरोजगार हुए प्रवासी और क्षेत्रीय मजदूरों की चिंता अब सपाइयों को सताने लगी है. सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने मधुबन तहसील पहुंच कर अपना मांग पत्र एसडीएम लालबाबू दुबे को सौंपा. साथ ही एक पत्रक के माध्यम से स्कूलों की फीस और बिजली बिल माफ करने की मांग को उठाया है.

विद्यालय प्रबंधन से फीस माफी की गुजारिश

सपा नेता अखिलेश सिंह राठौर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पर पहुंकर उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. इस दौरान बड़ी तादाद में मजदूर बेरोजगार हुए हैं, जिनके पास अब घर चलाने के लिए पैसे नहीं हैं. वहीं इस संकट के समय निजी विद्यालय प्रबंधन अप्रैल, मई और जून माह की फीस के लिए छात्रों के अभिभावकों पर दबाव बना रहा है. लिहाजा इस महामारी को देखते हुए स्कूलों की फीस माफ कराने का आदेश दिया जाए.

सपाइयों ने कहा कि जो भी विद्यालय फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं सपा कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लेकर एसडीएम लालबाबू दुबे ने न्याय संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details