चंदौली: यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय दूसरी बार चंदौली संसदीय क्षेत्र से जीत गए हैं. महेंद्र नाथ पांडेय ने करीब 13 हजार वोटों के अंतर से सपा प्रत्याशी संजय चौहान को हराया है. चुनाव परिणाम आने के बाद संजय चौहान ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जीत के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया.
चंदौली में कड़े मुकाबले के बाद जीते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, ईवीएम पर उठे सवाल
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है. देश के कई राज्यों में विरोधी दल खाता खोलने में भी सफल नहीं हुए. ऐसे में इन दलों की ओर से ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. चंदौली से सपा उम्मीदवार ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं.
चंदौली से सपा उम्मीदवार ईवीएम पर उठाए सवाल.
क्या बोले संजय चौहान
- बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र नाथ पांडेय को दी जीत की बधाई.
- सपा-बसपा कार्यकर्ताओं और चंदौली के मतदाताओं का जताया आभार.
- चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा करने की बात कही.
- हार-जीत चुनाव का हिस्सा इसलिए कार्यकर्ताओं को नहीं होना है निराश.
- ईवीएम को लेकर पहले से ही जताई गई थी आशंका.
- चुनाव परिणाम के बाद ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की शंका में इजाफा.
- पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार भाजपा की जीत बड़ी, ईवीएम में कहीं कुछ कमी.