वाराणसी:जम्मू कश्मीर के पुलवामा में वाराणसी के शहीद हुए रमेश यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला रैली निकाली. रैली में जहां आगे-आगे भारतीय झंडा लहरा रहा था, वहीं छात्र-छात्राओं के हाथ में उनकी कुर्बानी के लिखे पोस्टर भी थे.
वाराणसी: शहीद रमेश यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए छात्रा ने मानव श्रृंखला रैली निकाली
पुलवामा आतंकी हमले में वाराणसी के शहीद हुए रमेश यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए छात्रों ने मानव श्रृंखला रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए उसके घर के छत पर तिरंगा लहराया.
चौबेपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रमेश यादव की शहादत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई. राजनैतिक दल के नेता और आला अधिकारियों का शहीद जवान के परिजनों से मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. इसी के तहत शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर रैली निकाली. इस रैली में जहां आगे-आगे भारतीय झंडा लहरा रहा था. वहीं सभी मौजूद छात्र-छात्राओं के हाथ में उनकी कुर्बानी के लिखे पोस्टर भी थे.
इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं शहीद रमेश यादव के अमर रहने की बात कह कर उनके घर पहुंचे छात्रों ने रमेश यादव की छत पर तिरंगा लगाया और श्रद्धांजलि की पोस्टर भी टांगी इस पूरे मामले पर छात्रवृत्ति पाल का कहना है कि, शहीद हुए रमेश यादव के परिजन ने अपना बेटा खोया है. ऐसे में हम यहां आकर उन लोगों को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि, भले ही उनका बेटा उनसे दूर चला गया है. लेकिन या हजारों छात्र उनके बेटे और बेटी की भूमिका निभाएंगे.