मथुरा: अक्षय पात्र फाउंडेशन के स्मृति महोत्सव में पीएम मोदी करेंगे शिरकत
धर्म-नगरी वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन के स्मृति महोत्सव में पीएम मोदी समेत योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सांसद हेमा मालिनी, प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा करेंगे शिरकत.
मथुरा में अक्षय पात्र फाउंडेशन के स्मृति महोत्सव में पीएम मोदी की शिरकत.
मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था द्वारा करोड़ों बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने के उपलक्ष में स्मृति महोत्सव का एक दिवसीय कार्यक्रम होगा. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर देश के पीएम मोदी शिरकत करेंगे. इसके साथ हीं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सांसद हेमा मालिनी प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित कई मंत्री भी शामिल होंगे.
इस दौरान पीएम मोदी स्कूली बच्चों से सीधे मुखातिब होंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं अक्षय पात्र परिसर को 3 जोन 4 सेक्टर में बांटा गया है.
सन् 2000 में अक्षय पात्र फाउंडेशन की संस्था की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर आज तक संस्था गरीबों के निवाले के इंतजाम वाले अपने इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे. अक्षय पात्र संस्था द्वारा 2012 में 100 करोड़ बच्चे को भोजन उपलब्ध कराया चुका है. साल 2016 में 200 करोड़ और 2019 में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है अक्षय पात्र संस्था. इसी के उपलक्ष्य में स्मृति महोत्सव एक दिवसीय कार्यक्रम अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था द्वारा कराया जा रहा है.