उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन

यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को विपक्षी दलों ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों ने सरकार पर जनता विरोधी नीतियां लागू करने का आरोप भी लगाया.

basti news
तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2020, 1:16 AM IST

प्रयागराज:बीते कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के हो रहे इजाफा को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इसके चलते तमाम विपक्षी दल प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है सबका साथ-सबका विकास के नारे से सत्ता में आने वाली सरकार सिर्फ अपने हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है. विपक्ष का आरोप है कि भाजपा सरकार में पहली बार पेट्रोल और डीजल के दाम समान हुए हैं.

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ टांगा चला कर विरोध प्रदर्शन किया. सपा पार्टी की नेता और पिछड़ा आयोग की पूर्व सदस्य निर्मला यादव के नेत्रत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं और सपा कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

बस्ती में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बस्ती में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्तोओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि इतिहास में पहली बार डीजल-पेट्रोल से ज्यादा मंहगा बिक रहा है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार लगातार जन विरोधी निर्णय ले रही है. कोरोना काल में आम आदमी पहले से ही परेशान हैं और सरकार जरूरतमंदों की मदद की जगह लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा कर रही है. पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि विदेश नीति और घरेलू मोर्चो पर केन्द्र और राज्यों में भाजपा की सरकारें जनता का विश्वास खो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details