उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: प्रेम प्रसंग में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या - हिन्दी समाचार मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अधेड़ युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या.

By

Published : Jun 20, 2019, 10:01 PM IST

मुरादाबाद: डिलारी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि युवक पक्ष के लोगों ने किशोरी के घर पर हमला बोल दिया और उसके परिजनों के साथ मारपीट की. घटना में पिता की मौत हो गई जबकि बीच-बचाव में अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि युवक और किशोरी अलग-अलग समुदाय से हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसपी देहात उदय शंकर.

जानें पूरा मामला

  • आलियाबाग निवासी गंगाराम की पुत्री का प्रेम-प्रसंग पड़ोस के ही एक युवक से चल रहा था.
  • युवक दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है.
  • गुरुवार को युवक पक्ष ने लोग किशोरी के घर पहुंचे और किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट की.
  • मारपीट में किशोरी के पिता की मौत हो गई, जबकि भाई और मां गंभीर रूप से घायल हो गए.

गांव के दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें एक किशोरी से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए, जिसमें एक की अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
-उदय शंकर, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details