उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बस्ती: प्रवासी मजदूर बगीचे में किए गए क्वारंटाइन, नहीं मिली मदद

By

Published : May 25, 2020, 7:01 AM IST

यूपी के बस्ती में बाहर से आ रहे मजदूरों को गांव के बाहर बगीचे में क्वारंटाइन किया गया है. जिला प्रशासन इनकी कोई सुध नहीं ले रहा है. मजदूरों का कहना है कि यहां आने के बाद जिला प्रशासन से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है.

etv bharat
बाहर से आ रहे मजदूर बगीचे में हो रहे क्वारंटाइन

बस्ती:जिले मेंहजारों किलोमीटर का फासला तय करके अपने गांव पहुंचे मजदूर प्रशासन की अनदेखी से परेशान हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रक, ट्रेन या पैदल चलकर मजदूर अपने गांव तो पहुंच गए हैं. लेकिन यहां आने के बाद जिला प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है. मजदूरों को गांव के बाहर एक बगीचे में क्वारंटाइन किया गया है.

इसे भी पढ़ें-बस्ती में शौचालय बनाने के नाम पर लाखों का गबन, तिजोरी भर रहे अधिकारी

इन मजदूरों का कहना है कि वो हजारों किलोमीटर चलकर अपने गांव तो पहुंच गए, लेकिन यहां आने के बाद जिला प्रशासन से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. यहां तक की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी किसी प्रकार की स्क्रीनिंग तक नहीं की. यहां पर उन्हें समाजसेवी सुबह और शाम का खाना दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details