मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित कीटनाशक दवाई फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और आस-पास की फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. जहां मौके पर पहुंची दर्जनभर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मेरठ: कीटनाशक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी
टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित कीटनाशक दवाई फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है. फैक्ट्री में रखा सारा केमिकल जलकर राख हो गया. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
कीटनाशक दवाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग
- शनिवार सुबह जिले के टीपी थाना क्षेत्र स्थित कीटनाशक दवाई बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
- आग लगने से फैक्ट्री के अंदर रखें केमिकल के ड्रम भी जलकर राख हो गए.
- आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और आस-पास की फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया.
- मौके पर पहुंची 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- आग लगने का ठोस कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.