बुलंदशहर : जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों के मतदान की तारीख करीब आती जा रही हैवैसे ही राजनेताओं की भी जुबान लगातार फिसलने लगी .है बुलंदशहर में गौतमबुद्धनगर नगर के सांसद और केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्री मंत्री महेश शर्मा की फिर एक बार जुबान फिसल गई हैऔर एक बार फिर अपनीसंस्कृति भूलते दिखाई दे रहे हैं. इस बार उन्होंने तमाम विपक्षी नेताओं के साथ साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधीको भी नहीं बख्शा तो वहीं ममता बनर्जी तक पर टिप्पणी कर दी.अपने बेतुके बयानों से लोगों को रिझाने के चक्कर में ये बड़बोले नेता खुद पर काबू नहीं रख पा रहे हैं.
संस्कृति मंत्री महेश शर्मा भूले संस्कृति, प्रियंका गांधी,ममता बनर्जी और माया पर कर दी अमर्यादित टिप्पणी लोकसभा चुनावों को लेकर सस्ती लोकप्रियता पाने को नेता जन समूह के सामने अक्सर अपनी ऊल -जलूल बयानबाजी से लाइमलाइट में आने की कोशिश इन दिनों कर रहे हैं.यही वजह है कि पिछले दिनों बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में गौतमबुद्धनगर नगर के सांसद और केंद्र सरकार के मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भगवान तक पर तंज कसे थे. भगवान पर भी विवादित टिप्पणी की थी.
एक बार फिर उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी बेतुकी बयानबाजी करते महेश शर्मा देखे जा रहे हैं .दरअसल जो वायरल वीडियो है वो है 16 मार्च का, जिसमें नोएडा के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा बुलंदशहर के सिकंदराबाद तहसील के भटौना गांव में एक होली मिलन समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है.
संस्कृति मंत्री महेश शर्मा भूले संस्कृति उन्होंने नेहरू, राजीव ,से लेकर संजय गांधी तक का नाम गिना डाला. वे ये भी भूल गए कि संजय गांधी के परिवार के दो सदस्य बीजेपी से जुड़े हुए हैं. महेश शर्मा की बयानबाजी के पीछे की मंशा चाहे जो भी हो लेकिन फिलहाल बीजेपी के नेता जिस तरह पूर्व में खुद को सभ्य और अविवादित बयानों से दूर रहने वाला बताकर पब्लिक के सामने अपनी पीठ थपथपाया करते थे.
मर्यादित माने जाने वाले संस्कृति मंत्रालय के मंत्री का लगातार अजीबोगरीब बयान और बेतुकी बयानबाजी से उनकी अपनी मनोवर्त्ति का खुद ही अंदाज लगाया जा सकता है. संस्कृति मंत्री ने सबसे पहले मायावती पर हमला बोला तो वहीं उसके बाद वह ममता बनर्जी पर भी बरसते दिखाई दिए. इतना ही नहीं महेश शर्मा ने कहा कि 'अगर ममता बनर्जी अगर यहां कत्थक नाच करने लगे तो भी उनको यहां कोई पूछने वाला नहीं है 'तो वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में भी कहा कि 'अगर एचडी देव गौड़ा यहां आकर बांसुरी बजाने लगे तो स्कूल से कौन पूछेगा'. संस्कृति मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा 'अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी जी यहां आकर गीत गाने लगे तो भी उनकी कौन सुनेगा'.
भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव भटौना में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को लुभाने के लिए कहा कि विपक्षी दलों ने उनकी सरकार बनवा दी थी, लेकिन पीछे से तख्ता खींच लिया था, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी करने से पहले संसद में राहुल गांधी का संसद सत्र में हुआ किस्सा सुनाते देखे जा रहे हैं.
फिलहाल महेश शर्मा के बारे में सर्वविदित है कि वो अपने संसदीय क्षेत्र के बुलन्दशहर जिले में में लगने वाली दो विधानसभा क्षेत्रों सिकन्द्राबाद और खुर्जा में काफी कम अपने कार्यकाल के दौरान देखे गए हैं. ऐसे में अपने क्षेत्र के भृमण के दौरान महेश शर्मा लगातार सस्ती लोकप्रियता को अजीबोगरीब बयान देते देखे जा रहे हैं. पिछले सप्ताह में तो देश के संस्कृति मंत्री संस्क्रति और सभ्यता ही भूल गए थे और वो भी तब जब खुद भाजपाई हिंदुत्व के एजेंडे पर जाति देखी जाती थी, लेकिन पिछले दिनों जहां मंत्री ने भगवान को लेकर विवादित बयान दिया वहीं इस बार एक नहीं बल्कि तीन- तीन बड़ेनेताओं पर परोक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर बेतुके बयान दे रहे हैं.