उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा से कराई जा रही बंग्लादेश में ऊंटों की तस्करी, 14 ऊंट हुए रेस्क्यू

By

Published : Jun 21, 2019, 8:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा के रास्ते बांग्लादेश में हो रही ऊंटों की स्मगलिंग की जा रही है. आगरा पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे 14 ऊंटों का रेस्क्यू किया है.

आगरा में ऊंटों की तस्करी

आगरा :जिले में बिहार और बंगाल के तस्करों द्वारा ऊंटों को ले जाया जा रहा था. आगरा पुलिस ने जन चेतना अभियान संस्था के अध्यक्ष सुजीत चौधरी की मदद से राजस्थान से यूपी, बिहार के रास्ते बंग्लादेश ले जाया जा रहे ऊंटों को पकड़ा.

आगरा के रास्ते बांग्लादेश में हो रही ऊंटो की स्मगलिंग

जानें क्या है पूरा मामला-

  • ऊंटो के राज्य राजस्थान से लगातार यूपी में आगरा के रास्ते ऊंटो को अवैध रूप से बांग्लादेश भेजा जा रहा है.
  • राजस्थान की जन चेतना अभियान संस्था के अध्यक्ष सुजीत चौधरी ने इस बात का खुलासा किया.
  • सुजीत बंगाल और बिहार से 14 ऊंटों को तस्करों के चंगुल से छुड़वाकर वापस राजस्थान जाते समय आगरा में विश्राम के लिए रुके थे.
  • सुजीत के अनुसार उनकी संस्था काफी समय से इस पर कार्य कर रही है.
  • सुजीत अब तक 550 से अधिक ऊंटो की जान बचा चुके हैं.
  • इन ऊंटों को बांग्लादेश में ले जाकर बेचा जाता है,जहां लोग इन्हें बेरहमी से मारकर इनका मांस खाते हैं.
  • सुजीत चौधरी बंगाल और उत्तर प्रदेश से 14 ऊंटों को तस्करों से बचा कर वापस राजस्थान ले जा रहे हैं.
  • सुजीत चौधरी के पास ऊंटों को तस्करों राजस्थान ले जाने का कानूनी आर्डर है.
  • सुजीत चौधरी को वीगन की उपाधि ऊंटों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिली है.
  • सुजीत ऊंटों को वापस पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं.

राजस्थान सरकार का कानून है कि ऊंटों को राजस्थान से बाहर नहीं ले जाया जा सकता है. अगर ले जाना है तो कई कानूनी कार्यवाहियां करनी पड़ेगी. इसके बावजूद तस्करों द्वारा उत्तरप्रदेश होते हुए बिहार,बंगाल के रास्ते ऊंटो को बांग्लादेश भेजा जाता है. केंद्र सरकार द्वारा हर जिले में इसके लिए पशु क्रूरता कमेटियां बनाई गई हैं जिनका अध्यक्ष जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष एसएसपी और पशु पालन अधिकारी सचिव होता है. इनके द्वारा शहर में हर तरफ यह ध्यान रखना होता है कि कहीं पशुओं पर क्रूरता तो नहीं हो रही है. लेकिन यह सब आज कागजों में ही हो रहा है.


-सुजीत चौधरी,जन चेतना अभियान संस्था के अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details