उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 25, 2021, 5:34 AM IST

ETV Bharat / briefs

कोरोना के मामलो को देखते हुए मां विंध्यवासिनी मंदिर दो दिन के लिए रहेगा बंद

मिर्जापुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मां विंध्यवासिनी मंदिर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मंदिर 26 और 27 अप्रैल को बंद रहेगा.

etv bharat
etv bharat

मिर्जापुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए चैत्र नवरात्र पूर्णिमा के दिन भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए दो दिन के लिए मां विंध्यवासिनी मंदिर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मंदिर का संचालन करने वाली संस्था विंध्य पंडा समाज और परिवाल ने बैठक कर यह निर्णय लिया है. 26 और 27 अप्रैल को भक्त मां विंध्यवासिनी के साथ मां अष्टभुजा और मां काली के मंदिर में दर्शन पूजन नहीं कर पाएंगे. दो दिन तक श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन नहीं कर पाएंगे. हालांकि मां की आरती पूजन अपने समय पर होती रहेगी.

विंध्य पंडा समाज का निर्णय

विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिलाधिकारी ने मंदिर बंद करने की इच्छा जाहिर की थी. उसी को देखते हुए मंदिर व्यवस्थापिका समिति के पदाधिकारी और परिवाल ने बैठक कर दो दिन मन्दिर पूर्णिमा के दिन बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दिन श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के साथ ही मां अष्टभुजा, मां कालीखोह का दर्शन पूजन नहीं कर पाएंगे. बैठक में भानू पाठक विंध्य पंडा समाज मंत्री, गुंजन मिश्रा मंदिर व्यवस्था प्रमुख, रतन मोहन मिश्र, राजन पाठक, धर्मेंद्र पांडे, ओम प्रकाश मिश्रा ,दामोदर पांडे, राज शुक्ला और ऋषि द्विवेदी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details