लखनऊ: राजधानी में इन दिनों ठगी की वारदात बढ़ गई हैं. बीते 1 हफ्ते के भीतर ऐसी कई वारदात हो चुकी हैं. इसकी शिकायत सीएम कार्यालय में हो रही हैं. सहादतगंज निवासी एक युवती से सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख 30 हजार रुपये की ठगी की गई. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दूसरा मामला गोमती नगर थाने में दर्ज हुआ है.
लखनऊ: इस मामले में तेजी से आगे बढ़ रही राजधानी, लोग हो रहे परेशान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठगी के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है. ठग आए दिन लोगों से किसी न किसी बहाने लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं.
केस - 1
राजधानी लखनऊ में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सहादतगंज पुलिस ने दर्ज किया है. अवंतिका जायसवाल ने पुलिस को बताया कि सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख 30 हजार रुपये सहादतगंज में ही रहने वाली नूर बेग ने ले लिए. आरोपी ने उन्हें अपने झांसे में लेकर नौकरी के नाम पर ठगी की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
केस- 2
गोमती नगर थाने में मशायर ग्रुप पर दो और मुकदमे दर्ज हुए हैं. निवेश के नाम पर संजय गौतम ने ठगी का मामला दर्ज कराया है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रतन चंद, डायरेक्टर जैनुद्दीन अंसारी व मार्केटिंग हैंड धर्मेंद्र प्रजापति ने मिलकर दो लोगों से दो लाख की ठगी की हैं. निवेश के नाम पर पैसे लेकर लौटाने से मना कर दिया. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
केस - 3
नौकरी के नाम पर ठगने का दूसरा मामला नेशनल स्काउट गाइड में डीओसी पद पर नौकरी लगवाने का है. इस पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर पीलीभीत के दो युवकों से 6 लाख 30 हजार की ठगी कर ली गई. ठगी के शिकार लोकेश ने हुसैनगंज थाने में शिकायत दी है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है.