उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली: डायरिया से निपटने को अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, सभी तैयारियां पूरी

दस्‍त या डायरिया एक आम बीमारी है. बरेली में डायरियां से बचने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गर्मी के मौसम में सभी लोगों को बचाव करना चाहिए. सीएमओ ने बताया कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट भेजे गए हैं.

सीएमओ ने बताई डयरिया से बचने के उपाय.

By

Published : Apr 4, 2019, 11:53 PM IST

बरेली: गर्मी का सीजन शुरू हो गया है इस मौसम में बच्चों में डायरिया फैलने की आशंका ज्यादा रहती है. खान-पान में ध्यान न देना और पानी कम पीना इसकी मुख्य वजह है.डायरिया वह सेहत समस्या है, जिसमें बच्चों को दिन भर में तीन या उससे भी अधिक बार पानी की तरह पतले दस्त होते है. इसके अलावा कई बार बुखार और उल्टी भी होता है. ऐसे में बच्चों में पानी और पोषक तत्वों की कमी होने के साथ-साथ अत्यधिक कमजोरी भी हो जाती है.

सीएमओ ने बताई डयरिया से बचने के उपाय.

इस मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनीत कुमार शुक्ल ने कहा कि बरेली में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि डायरिय से निपटने के लिए सभी अस्पतालों सीएचसी, पीएचसी में दवाओं की खेप भेज दी गई है. इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट भी भेजे गए हैं.

गर्मियों में आम है डायरिया

सीएमओ विनीत कुमार शुक्ल ने बताया कि गर्मी के मौसम में डायरिया होना आम बात है. उन्होंने बताया कि पेट दर्द, बुखार, और दस्त इसके मुख्य लक्षण हैं.

⦁ अधिक गर्म या नमीयुक्त वातावरण के साथ दूषित खानपान डायरिया के प्रमुख कारणों में शामिल है.
⦁ डायरिया पैदा करने के लिए प्रमुख रूप से रोटा वायरस जिम्मेदार होता है, जिसके इंफेक्शन की वजह से डायरिया होता है.
⦁ पानी का साफ न होना या फिर कई बार बाहर का दूध पिलाने पर बच्चों में डायरिया हो सकता है, अगर दूध मिलावटी हो तो यह संभावना और भी बढ़ जाती है.

शुरू किया गया सर्विलांस सिस्टम

विनीत कुमार शुक्ल ने बताया कि डायरिया से निपटने और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस सिस्टम शुरू किया गया है. इस सिस्टम के जरिए गांव में आशा बहनें डायरिया से ग्रस्त बच्चों की पहचान कर उनका इलाज करवाएंगी.

डायरिया से बचने के लिए ऐसे बरतें सावधानियां

सीएमओ ने बताया कि अगर बच्चों को दस्त के साथ-साथ उल्टी आए तो फौरन उन्हें डॉक्टर को दिखाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी को उबालकर पियें. उन्होंने कहा कि कम गहरे हैंडपम्प का पानी न पिएं.

⦁ खाना खाने से पहले हाथ अच्छी तरह से धुलें. उसके बाद ही खाना खाएं. इस सीजन में खुली चीजों का सेवन न करें.
⦁ बच्चों के बारे में उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को दस्त के साथ-साथ उल्टी आये तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं. सीएमओ ने बताया कि गर्मी में पानी को उबालकर पियें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details