बरेली: गर्मी का सीजन शुरू हो गया है इस मौसम में बच्चों में डायरिया फैलने की आशंका ज्यादा रहती है. खान-पान में ध्यान न देना और पानी कम पीना इसकी मुख्य वजह है.डायरिया वह सेहत समस्या है, जिसमें बच्चों को दिन भर में तीन या उससे भी अधिक बार पानी की तरह पतले दस्त होते है. इसके अलावा कई बार बुखार और उल्टी भी होता है. ऐसे में बच्चों में पानी और पोषक तत्वों की कमी होने के साथ-साथ अत्यधिक कमजोरी भी हो जाती है.
इस मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनीत कुमार शुक्ल ने कहा कि बरेली में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि डायरिय से निपटने के लिए सभी अस्पतालों सीएचसी, पीएचसी में दवाओं की खेप भेज दी गई है. इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट भी भेजे गए हैं.
गर्मियों में आम है डायरिया
सीएमओ विनीत कुमार शुक्ल ने बताया कि गर्मी के मौसम में डायरिया होना आम बात है. उन्होंने बताया कि पेट दर्द, बुखार, और दस्त इसके मुख्य लक्षण हैं.
⦁ अधिक गर्म या नमीयुक्त वातावरण के साथ दूषित खानपान डायरिया के प्रमुख कारणों में शामिल है.
⦁ डायरिया पैदा करने के लिए प्रमुख रूप से रोटा वायरस जिम्मेदार होता है, जिसके इंफेक्शन की वजह से डायरिया होता है.
⦁ पानी का साफ न होना या फिर कई बार बाहर का दूध पिलाने पर बच्चों में डायरिया हो सकता है, अगर दूध मिलावटी हो तो यह संभावना और भी बढ़ जाती है.