मुजफ्फरनगर: नई मण्डी कोतवाली क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग पर स्थित बीएसएनएल गोदाम में अचानक आग लग गयी. जिसमें गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों के खुलासा नहीं हो पाया है.
मुजफ्फरनगर: अचानक धू-धू कर जलने लगा बीएसएनएल गोदाम, मची अफरा-तफरी
मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी कोतवाली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बीएसएनएल गोदाम में अचानक आग लग गई जिसके चलते लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि दमकल दस्ते की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
बीएसएनएल गोदाम में आग.
बीएसएनएल गोदाम में लगी आग-
- बीएसएनएल गोदाम में आग लगने से मची अफरा-तफरी.
- पांच लाख का सामान जलकर हुआ खाक.
- आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड.
- समय रहते आग पर पाया गया काबू.
- आग लगने के कारण अज्ञात.
- आग लगने के कारणों की जांच जारी.
रिहायशी इलाकों के करीब लगी थी आग-
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर रवाना कर दी गई. पहले एक गाड़ी मौके पर भेजी गई थी लेकिन आग बुझने के कुछ देर बाद प्लास्टिक के तारों में हीट की वजह से फिर आग लग गई. जिसके बाद दूसरी गाड़ी भेजकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा.
राम मोहन चौरसिया, अग्निशमन अधिकारी, मुजफ्फरनगर