कन्नौजः जिले में लाॅकडाउन एवं धारा-144 का उल्लंघन करने पर अभी तक कुल 639 लोगों के खिलाफ कुल 112 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है. इस दौरान 124 वाहन भी सीज किये गये और 101 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. मंगलवार को डीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें. कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क व सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दें.
मंगलवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन के अवधि में रहना होगा. ऐसे व्यक्ति को बाहर घूमने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जायेगी. उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल, में कराये जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये.