उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

करंट से किसान की मौत, परिजनों ने थाने पहुंचकर किया हंगामा

By

Published : May 14, 2021, 6:14 PM IST

यूपी के आगरा जिले में एक किसान की चपेट में आने से मौत हो गई. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर थाने में हंगामा किया.

etv bharat
etv bharat

आगरा: जिले के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह टिन शेड में करंट उतरने से एक किसान की मौत हो गई. मौत से गुस्साए परिजन किसान के शव को लेकर थाने पहुंच गए. परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही मौत हुई है.

यह भी पढ़ें:पड़ोसियों से विवाद के बाद पूर्व चेयरमैन ने की फायरिंग, वीडियो वायरल

यह है पूरा मामला

मामला का है.

नगला कमाल निवासी किसान जानकी प्रसाद शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पशुओं के बाड़े में भैंस खोलने गया था. इस दौरान टिन के शेड के साथ लोहे के पाइप में भी करंट आ रहा था. किसान का हाथ लोहे के पाइप में लग गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया. किसान के चीखने की आवाज सुनकर परिजन बाड़े में पहुंचे. उन्होंने देखा कि जानकी प्रसाद बेहोश होकर जमीन पर पड़े है. परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गुस्साए परिजन किसान का शव को लेकर थाने पहुंच गए और विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है.

लापरवाही आई सामने
परिजनों ने आरोप लगाया कि गुरुवार कीरात्रि में तेज हवा चलने से तार टूटकर टीन शेड के ऊपर गिरा गया था, इसके बावजूद बिजली विभाग ने आपूर्ति जारी रखी. जिसके चलते ही जानकी प्रसाद की मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि विद्युत लाइन जर्जर हो गई है. जिसे बदलवाने की लिए कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. अगर विद्युत विभाग जर्जर लाइन को बदलवा देता, तो ये हादसा नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details