उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: नहीं थम रहा अवैध कब्जों का खेल, सरकार के दावे हुए फेल

मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र में एक बार फिर जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने गांव के ही एक युवक की जमीन पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

पीड़ित

By

Published : Feb 23, 2019, 2:15 PM IST

मथुरा:बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजनौख गांव में एक बार फिर दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए ग्रामीण की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है. दबंगों से परेशान पीड़ित परिवार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

दबंगों ने जमीन पर अवैध कब्जा किया.


शासन ने अवैध कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कहते हुए अवैध कब्जा पर प्रतिबंध लगाने के कई दावे किए. शासन के यह दावे अब केवल औपचारिकता साबित हो रहे हैं. ताजा मामला मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजनौख गांव का है. यहां ग्रामीण दयाराम की जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. अपनी को दबंगों की चुंगल से छुड़ाने को लेकर पीड़ित परिवार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है.

दयाराम और उसके भाई ने 15 फरवरी 2013 को सौ-सौ वर्ग गज के प्लाॉट आवंटित किए थे. लेकिन गांव के ही रहने वाले कुछ दबंगों ने उपरोक्त जमीन पर लकड़ी रख कर कब्जा कर लिया. दयाराम के गांव के ही इंद्रपाल, विष्णु पुत्र भोज पाल ,राम वीर पुत्र गोपीचंद, अनिल पुत्र गोपीचंद, सतीश पुत्र गोपीचंद, वीरेंद्र पुत्र गोपीचंद उक्त लोगों की भी जमीन दयाराम और उसके भाई की जमीन के पास में ही है. जिसका फायदा उठाकर यह दबंग दयाराम के भाई की जमीन पर कब्जा करने की नियत से पिछले छह वर्षों से अपना सामान रखे हुए हैं. पीड़ित परिवार के अनुसार कई बार शिकायत करने के बावजूद दबंगों पर किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details