उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीएम योगी ने कहा-आतंकवादी का यूपी में घुसना मतलब राम राम सत्य

सीएम योगी शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के अहमदगढ़ में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में किसी आतंकवादी के घुसने का मतलब है, उसका राम राम सत्य हो जाना.

सीएम योगी

By

Published : Apr 4, 2019, 11:45 PM IST

बुलंदशहर: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह के समर्थन में चुनावी सभा करने बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसी आतंकवादी के घुसने का मतलब है, उसका राम-नाम सत्य होना.


सीएम योगी ने कहा कि अगर प्रदेश की 23 करोड़ जनता की सुरक्षा में अगर कोई सेंध लगाएगा तो उसका उसी की भाषा में जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा भाजपा की सरकारों ने करके भी दिखाया है.


सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कोई भी भर्ती हुआ करती थी, तो किसी के भाई, किसी का भतीजा झोला लेकर निकल पड़ते थे. पूर्व की सरकारों में सूबे में किसी भी भर्ती में युवाओं को भर्ती होने से रोका जाता था.

सीएम योगी का बयान.


सवा दो लाख युवाओं को दी है नौकरी
सीएम योगी ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने पिछले दो वर्षों के अंदर सवा दो लाख युवाओं को नौकरी दी है. हमारी सरकार में किसी भी तरह का कोई पैसा या भर्ती के नाम पर धांधली नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी कोई भी शिकायत किसी भी बड़े अधिकारी की मिली तो उसकी नौकरी तो जाएगी ही साथ ही संपत्ति भी कुर्क कर ली जाएगी.


यूपी में युवाओं के लिए निकलेंगी नौकरियां
बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी पाने वाले नौजवानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नौजवानों को आश्वस्त करता हूं कि आज प्रदेश में भारी निवेश हो रहा है और इस दौरान नौकरियां भी निकलेंगी. उन्होंने कहा कि युवा ईमानदारी से तैयारी करें और आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर किसी ने युवाओं के साथ कुठाराघात किया तो ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details