सुलतानपुर : तमाम प्रयासों के बावजूद सुलतानपुर में वोट प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है. आकड़े तो यही कह रहे हैं. दरअसल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू शनिवार को सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि तमाम प्रयास के बावजूद भी वोट प्रतिशत में इजाफा नहीं होना कहीं न कहीं खामियों को उजागर कर रहा है. साक्षरता के बावजूद वोट प्रतिशत नहीं बढ़ना एक बड़ी वजह बनकर सामने आ रही है.
मुख्य चुनाव अधिकारी एम वेंकटेश्वर लू शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे सुलतानपुर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचकर जागरूकता अभियान का निरीक्षण किया. मतदाता सत्यापन और सूचना कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि और संपन्न वर्ग को आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम का मकसद था कि जागरूक तबके को बुलाया जाए और उन्हें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रति प्रेरित किया जाए.
तमाम प्रयासों के बावजूद सुलतानपुर में नहीं बढ़ रहा वोट प्रतिशत.
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि सुलतानपुर में प्रतिशत वोट नहीं बढ़ना चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि कई प्रयास हो रहे हैं. चारों तरफ जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. बूथ लेवल अधिकारी बैठाए जा रहे हैं. साथ ही साथ घर-घर सत्यापन कराया जा रहा है. मतदाता सूची का सत्यापन और सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है. इसके बावजूद भी मतदाता प्रतिशत नहीं बढ़ना चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि इसकी तह में जाने की जरूरत है.
कार्यक्रम को अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडे, सरदार बलदेव सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस दौरान बच्चों से सवाल जवाब भी किए गए खासकर जो वोट देने का अधिकार रखते हैं. इस दौरान उनसे आ रही समस्याओं और वोट प्रतिशत नहीं बढ़ने के बारे में जानकारी ली गई.
इस दौरान कई लोगों ने बूथ लेवल अधिकारियों के घर-घर सत्यापन नहीं करने और जागरूकता के बावजूद वोट नहीं डालने जाने और ऑनलाइन वोटिंग व्यवस्था शुरू करने की वकालत की. कार्यक्रम के अंत में बैनर पोस्टर के जरिए लोगों से मतदान प्रतिशत बढ़वाने को कहा गया.