उन्नाव: लोगों को दिशा दर्शाने के लिए शासन ने सड़क किनारे साइन बोर्ड लगवाया है. लेकिन इन दिनों इन साइन बोर्डों पर बैनर और पोस्टरों ने कब्जा कर रखा है. जिसके कारण अब यह लोगों को दिशा दर्शाने के बजाय नेताओं के बैनर और पोस्टर लगाए जाने के काम आ रहा है.
उन्नाव: साइन बोर्ड पर बैनर और पोस्टरों का कब्जा, लोग हो रहे परेशान
लोगों को दिशा और किलोमीटर दर्शाने के लिए शासन द्वारा सड़क के किनारे साइन बोर्ड लगावा रही है. लेकिन इन दिनों यह बैनर और पोस्टरों ने साइन बोर्ड पर कब्जा कर रखा है.
उन्नाव से कानपुर की तरफ जाने वाली उन्नाव शुक्लागंज सड़क का निर्माण सपा सरकार के कार्यकाल में हुआ था. सरकार बदलते ही इस सड़क के बीच पट्टी और किनारे पर साइन बोर्ड लगाए गए थे. लेकिन इन दिनों सत्ताधारी नेता और व्यापारी साइन बोर्ड पर बैनर और पोस्टर लगाकर इन पर लिखे किलोमीटर और दिशा को ढक दिया है. जिससे यात्रियों को खासा समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उनको शहर के बीच की दूरी वह के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती.
हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन बैनर पोस्टर को हटाने की हिमाकत कोई नहीं कर पा रहा है. देखने के बाद भी सभी अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. जबकि साइन बोर्ड पर बैनर और पोस्टर लगाना सड़क नियम के खिलाफ है.