उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजम खान ने प्रशासन को दी धमकी, कहा- अपनी हदों में रहकर काम करें

By

Published : Jul 3, 2019, 8:06 PM IST

सपा सांसद आजम खान ने जिला प्रशासन को खुली धमकी दी है. आजम ने कहा है कि प्रशासन अपनी हदों में रहकर काम करे. अगर किसी भी तरह की बदतमीजी महिलाओं के साथ हुई तो प्रशासन अपने खिलाफ आंदोलन के लिए तैयार रहे.

आज़म खान ने प्रशासन को दी धमकी

रामपुर: जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने गांधी समाधि पर धरना प्रदर्शन किया. जहां पुलिस और कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. इसी बात से नाराज होकर सपा सांसद आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए जिला प्रशासन पर महिला कार्यकर्ताओं से बदतमीजी का आरोप लगाया और प्रशासन को धमकी देकर कहा कि प्रशासन अपनी हदों में रहकर काम करें.

सपा सांसद आजम खान ने जिला प्रशासन को दी धमकी.

जानिए आजम खान ने क्या कहा-

  • मैं प्रशासन को हिदायत देना चाहता हूं कि अपनी हदों में रहकर काम करें.
  • महिलाओं के साथ अगर किसी भी तरह की बदतमीजी प्रशासन की तरफ से हुई, तो यह दावत देना होगी, बहुत बड़े आंदोलन को अपने खिलाफ खड़ा करने की.
  • जो भाषा पुलिस ने महिलाओं से बोली है, जिस तरह से महिलाओं को धक्के दिए हैं उनको छूने का कोई अधिकार नहीं किसी भी महिला को.
  • पुलिस ने जिल तरह से महिलाओं को धमकाया है तो ऐसा लगता है जैसे देश में लोकतंत्र रहा ही नहीं है.

आजम खान ने पूर्व सांसद जयाप्रदा पर भी पलटवार किया-

  • अपने लिए जो बात उन्होंने कही है या उनके लोगों ने कही है हम उसे भी अफसोस नाक मानते हैं.
  • हम इसका खेद है कि उन्होंने एक ऐसी महिला के लिए ऐसी टिप्पणी की.
  • वे लोग उसी माहौल के हैं जिनकी तरफ से रिपोर्ट है और पुलिस अधीक्षक की मेज पर उनके सेक्स स्कैंडल की फाइल मौजूद है
  • कभी ना कभी दौर बदलेगा रामपुर की महिलाओं के साथ जो उन्होंने बात की है उसका पूरा रिकॉर्ड एसपी के पास है.
  • ऐसे लोग समाज के लिए राजनीति के लिए कलंक से ज्यादा और कुछ नहीं है.
  • हमारे ऊपर जहां और बहुत से मुकदमे हैं, एक और यह भी सही.
  • हमारे जैसा व्यक्ति जो 9 बार विधायक रहा हो 4 बार कैबिनेट मिनिस्टर रहा हो राज्यसभा का सदस्य रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details