अयोध्या: उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने निजी विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों की फीस माफ करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा है कि विषम परिस्थिति में निजी विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों पर फीस देने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में शासन को तीन माह की स्कूल फीस माफ कर देनी चाहिए.
फीस देने में असमर्थ हैं अभिभावक
वैश्विक महामारी करोना के कारण लगभग पिछले 3 माह से देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण कारोबार प्रभावित हुआ है. इन परिस्थितियों में लोगों को परिवार चलाने में भी बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. ऐसी परिस्थिति में अभिभावक अपने बच्चों की फीस दे पाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं.
फीस माफ करने की मांग
आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश सरकार को संबोधित एक पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया है. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते उत्पन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की आवश्यकता है. देशभर में मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे परिवार पर दैनिक आवश्यकताएं पूरा करने का संकट खड़ा हो गया है. आप की ओर से स्कूली बच्चों की अप्रैल, मई और जून माह की फीस माफ करने की मांग की गई.
निजी स्कूलों के बैलेंस शीट की जांच
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि स्कूल हर वर्ष फायदे में रहते हैं. ऐसे में पूर्व की बचत से निजी स्कूलों के टीचर व अन्य कर्मचारियों को पूरी सैलरी दी जाए. वहीं प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम किताबों से ही पढ़ाया जाए. सभी निजी स्कूलों में अभिभावक संघ का गठन किया जाए. साथ ही आम आदमी पार्टी ने नियमित रूप से निजी स्कूलों के बैलेंस शीट की जांच कराने की मांग की है.