लखनऊ: बीते सप्ताह लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के घर दिनदहाड़े हुई डकैती का पुलिस ने खुलासाकिया है. डकैती की यह वारदात आईएएस के सालों पुराने नौकर की पत्नी ने साजिश रचकर शातिर डकैतों से अंजाम दिलाई थी. पुलिस ने साजिश रचने वाले नौकर की पत्नी समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की है.
रिटायर्ड आईएएस के घर डकैती करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, नौकर की पत्नी ने रची थी साजिश
लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के घर दिनदहाड़े डकैती का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को 4 लाख 75 हजार की नकदी, 4 किलो चांदी का सामान और 25 लाख की कीमत के सोने के जेवरात बरामद किए हैं.
यूपी एससी के पूर्व अध्यक्ष और रिटायर्ड आईएएस राज किशोर यादव के घर 18 फरवरी को दिनदहाड़े हुई डकैती की वारदात का लखनऊ पुलिस ने खुलासा किया है. आईएएस राज किशोर के घर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 10 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. इस वारदात की साजिश को राज किशोर यादव के पुराने नौकर की पत्नी ने रची थी.
पति के नौकरी से निकाले जाने के बाद मास्टरमाइंड महिला माधुरी ने नए नौकर रामगोपाल उर्फ मुकेश से अपनी नजदीकियां बढ़ाई. फिर नौकर मुकेश से नजदीकियों का फायदा उठाकर पति अजय बाल्मीकि और उसके साथ अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. दिनदहाड़े इस डकैती में लखनऊ पुलिस ने वारदात की मास्टरमाइंड माधुरी, उसके पति अजय बाल्मीकि और आईएएस राज किशोर यादव के नौकर मुकेश समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से 4 लाख 75 हजार की नकदी, 4 किलो चांदी का सामान और 25 लाख की कीमत के सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं. पुलिस की माने तो गिरफ्तार हुए बदमाश बेहद शातिर हैं और इस वारदात से पहले भी लखनऊ के गुडंबा मड़ियाहूं में लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई करने जा रही है.