वंदे भारत के बाद इस बार कानपुर-दिल्ली रूट पर शताब्दी एक्सप्रेस पर हुआ पथराव
2019-02-22 09:02:50
वंदे भारत के बाद इस बार कानपुर-दिल्ली रूट पर शताब्दी एक्सप्रेस पर हुआ पथराव
लखनऊ : देश की सेमी हाईस्पीड ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' पर पथराव के बाद प्रदेश में ट्रेनों पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लखनऊ-दिल्ली रूट की वीआईपी ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से लखनऊ की ओर आ रही शताब्दी एक्सप्रेस पर कानपुर के पास पथराव शुरू हो गया. पथराव से ट्रेन में सफर कर रहे यात्री घबरा गए हालांकि किसी यात्री को किसी तरह की चोट नहीं आई है.
ट्रेन के लखनऊ पहुंचने में जब जांच की गई तो पता चला कि ट्रेन में लगा एकलौता अनुभूति कोच डैमेज हुआ है. कोच की खिड़की पर लगा कांच चिटक गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह पथराव गुरुवार दोपहर के समय हुआ.
पटरी के किनारे जानवर चराने वालों ने किया पथराव
जीआरपी व आरपीएफ की पड़ताल में यह बात सामने निकल कर आई है कि कानपुर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे जानवर चराने वाले लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया, जिससे ट्रेन में लगा अनुभूति कोच डैमेज हो गया है. आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए योजना तैयार की जा रही है.