रूणीचा नगरी रामदेवरा पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत - Rajasthan Hindi News
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रूणीचा नगरी रामदेवरा पोकरण (Gajendra Singh Shekhawat Ramdevra Visit) पहुंचे. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की रूणीचा जन आशीष पद यात्रा के स्थगित की ट्वीट पर जानकारी देने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की मंगलकामनाएं की. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीमाजन कल्याण समिति के पदाधिकारी खेताराम लीलड़ के घर जैमला गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों से संवाद किया. वहीं जनप्रतिनिधियों के साथ बाबा रामदेव समाधि परिसर का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के जोधपुर दौरे को लेकर तैयारियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने पदयात्रा स्थगित की है. वहीं दूसरी तरफ बाबा रामदेव का मेला चल (Ramdevra Mela) रहा है. भक्तों को पदयात्रा से परेशानी न हो, इसको लेकर यात्रा स्थगित करना उचित समझा है. उन्होंने कहा कि जल्द हम सब बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने पदयात्रा से आएंगे.