Video: मानवेंद्र सिंह ने सेना भर्ती और महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना
राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल सात दिवसीय यात्रा के तहत बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कर्नल मानवेंद्र सिंह ने पिछले 2 सालों से सेना भर्ती नहीं होने और महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना (Manvendra Singh targeted Modi government) साधा. जिस तरह से आज जगह-जगह पर स्वागत हो रहा है और लोग आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि जो मुझे जिम्मेदारी मिली है ये विभाग लोगो के कहीं न कहीं दिल से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवा का जुड़ाव भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है, लेकिन पिछले 2 वर्षों से सेना में भर्ती नहीं हो रही है जिससे बेरोजगार युवा हताश हैं. पूरे देश में 1 लाख 50 हजार के करीब सेना में वैकेंसी है लेकिन भर्ती नहीं हो रही है. मानवेंद्र सिंह ने कहा कि नूपुर के बयान के बाद भारत की छवि को अपमान सहना पड़ रहा है. उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल को महंगाई भरा बताया और कहा कि इस महंगाई से आमजन का हाल बेहाल है.