Theft in Dungarpur: शराब की दुकान से 7.84 लाख चोरी...सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Rajasthan hindi news
डूंगरपुर में बुधवार रात चोरों ने गुजरात की सीमा पर वीरपुर गांव स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके को अपना निशाना बनाया. ठेके से चोर लाखों रुपये कैश ओर महंगी शराब के कार्टन चुरा (Lakhs stolen from liquor shop in Dungarpur) ले गए. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. रामसागड़ा थानाधिकारी अमृतलाल ने बताया कि गुजरात की सीमा पर स्थित वीरपुर गांव में अंग्रेजी शराब का सरकारी ठेका है. बीती रात बिजली चली जाने के बाद सेल्समेन सुरेंद्र डामोर दुकान के बाहर आकर सो गया. इस दौरान चोर ठेके के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले से 7 लाख 84 हजार 700 रुपये निकालने के साथ ही महंगी ब्रांड की शराब का एक कार्टन भी उठा ले गए. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.