रामलीला में कुंभकरण, अहिरावण और मेघनाथ का हुआ वध, आज रावण की बारी
सीकर शहर के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में कलाकारों की ओर से सोमवार रात रावण से पहले कुंभकरण अहिरावण और मेघनाथ के वध का मंचन किया. रामलीला मैदान में रामलीला का यह आखिरी दिन था. अब मंगलवार को वहीं पर राम रावण युद्ध होगा और रावण पुतला दहन किया जाएगा. मंगलवार को सीकर शहर में पहले भगवान राम की शोभायात्रा निकाली जाएगी. जो सारघुनाथ मंदिर से रवाना होकर रामलीला मैदान पहुंचेगी. यहां पर रावण पुतले का दहन होना है.