पानी के तेज बहाव में 12 से अधिक गाय बही - बूंदी की खबर
बूंदी के बिसनपुरा माणी गांव से सैलाब की सबसे चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां नदी की तेज धार में एक साथ 12 गाय बह गई. इसकी सूचना मिलने पर करवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं बताया जा रहा है की करवर से दो जिलों को यह मार्ग जोड़ता है. तेज बारिश के चलते मार्ग पूरी तरह से बाधित हो रहा है. साथ ही लोगों का कहना है कि मार्ग पर पुलिया बनाने के लिए कई बार प्रशासन को कहा है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.