राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

डिफेंस एक्सपो में यूफोरिया बैंड और ड्रोन शो से जगमग हुआ दशहरा मैदान, देखें वीडियो - Defense Expo MSME Conclave and Exhibition

By

Published : Sep 13, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 2:27 PM IST

कोटा में रक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित हो रहे डिफेंस एक्सपो एमएसएमई कॉन्क्लेव एंड एग्जीबिशन ( Defense Expo MSME Conclave) में सोमवार को यूफोरिया बैंड ने धुआंधार प्रस्तुति दी. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस लाइव कंसर्ट में हजारों लोग झूमने को मजबूर हो गए. दमा दम मस्त कलंदर से लेकर रश्के कमर, सजना तेरे बिना, काल्यो कूद पड्यो मेला में साइकिल पंचर कर लायो और जुगनी वे गानों से जमकर समा बांध दिया. लोग अपनी ही जगह पर खड़े होकर डांस करने लगे. जिनमें युवा, बच्चे, लड़कियां और महिलाएं शामिल थी. इसके बाद 10 मिनट तक चले ड्रोन शो में भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हजारों की संख्या में लोगों से 250 ड्रोन ने राजस्थान के स्वागत की परंपरा की टैगलाइन "पधारो म्हारा देश" के साथ प्रस्तुति शुरू की. जिसके बाद राजस्थान की शान पगड़ी और मूंछ से व्यक्ति का चित्रण किया गया. इस प्रस्तुति में राजस्थानी महिला की वेशभूषा को भी दिखाया गया. जिसके बाद भारत का नक्शा और राजस्थान की राजस्थान का प्रतीक माने जाने वाले पशु ऊंट को ड्रोनों ने आसमान में लाइट के साथ उकेरा. इसके अलावा आई लव राजस्थान भी ड्रोन ने आसमान ने बनाया. जिससे लोग रोमांचित हो गए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद थे उन्होंने ड्रोन शो आयोजित करने वाले आईआईटियन तन्मय कुमार और सरिता अहलावत का स्वागत भी किया और उन्हें बधाई दी.
Last Updated : Sep 13, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details