भोले की शाही सवारी ने कराया महाकाल की नगरी काशी का एहसास - bhole's royal ride
लोढी काशी के नाम से पहचाने जाने वाले बांसवाड़ा शहर में बाबा महाकाल की शाही सवारी ने महाकाल की नगरी काशी का एहसास करा दिया. हजारों लोग भोले के भजनों की धुनों पर नाचते गाते चल रहे थे. इस शाही सवारी में तलवारबाजी मलखंभ सहित विभिन्न प्रकार के कारनामे दिखाकर कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया. भोले नाथ की यह अदभुत शाही सवारी नई आबादी स्थित महाकाल मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई. यह शाही सवारी गांधी मूर्ति तिराहा होते हुए शहर में प्रवेश कर देर रात मंदिर पहुंची. शाही सवारी की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे.