हिल स्टेशन माउंट आबू में नाइट वॉक पर निकले भालू..video viral - mount abu
सिरोही जिले के माउंट आबू में आबूरोड जाने वाले मार्ग पर बीती रात सड़क पर चार भालू टहलते हुए दिखाई दिए. जहां चारों भालू आपस में अटखेलियां करीब 10-15 मिनट तक करते रहे. इस दौरान कार सवार युवक ने भालूओं के सड़क पर डेरा होने के चलते कार रोक ली और भालुओं को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.