राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

'The Kashmir Files' फिल्म पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान, कही ये बड़ी बात

By

Published : Mar 16, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

The Kashmir Files फिल्म को लेकर चल रहे बवाल के बीच गहलोत कैबिनेट की मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी बड़ा बयान (Pratap Singh Khachariyawas on The Kashmir Files) दिया. उन्होंने कहा कि जो इतिहास में दर्ज हो गया वह कभी बदल नहीं सकता. 1990 में भाजपा की ही सरकार थी और वीपी सिंह प्रधानमंत्री थे. फिल्म के मामले में भाजपा ने झूठ और फरेब के सारे कीर्तिमान तोड़ डाले हैं. खाचरियावास ने कहा कि कश्मीर में हमले के दौरान भारत ने अपनी सेना कश्मीर में भेजी और तब जाकर कश्मीर को बचा पाए. कश्मीर के राजा हरिसिंह राजस्थान के थे. नेहरू जी के समझाने पर ही हरि सिंह ने कश्मीर को भारत में शामिल किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी तो महंगाई और बेरोजगारों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. कश्मीर पंडितों पर जब जुल्म हुआ तब बीजेपी की सरकार थी. बीजेपी की जिम्मेदारी है कि कश्मीरी पंडितों को बसाया जाए. आतंकवाद खत्म करना सरकार की जिम्मेदारी होती है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस कल भी आतंकवाद का विरोध करती थी और आज भी करती है. उन्होंने कहा कि जो राष्ट्रपिता को मार सकता है वह आतंकवादी है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भी आतंकवादियों ने ही मारा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details