बीच सड़क पर दूध में पानी मिलाते दूधवाले का Video Viral - चित्तौड़गढ़ का वायरल वीडियो
चित्तौड़गढ़ में एक दूधवाला खुलेआम दूध में पानी मिलाता नजर आ रहा है. दूधवाले की इस करतूत को निंबाहेड़ा क्षेत्र से एक राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में साफ देखा ज सकता है कि गांव से अपनी बाइक पर दूध लेकर शहर की ओर निकला यह दूधवाला रास्ते में रुकता है. दूध बेचने वाले खाली कैन में पानी भर लाता है और देखते ही देखते दूध की अलग-अलग कैन में पानी मिलाने लग जाता है. कुल मिलाकर उपभोक्ताओं के साथ तो ठगी हो ही रही है साथ ही उनके स्वास्थ्य के लिए भी इस प्रकार का दूध खतरे से खाली नहीं है.