हल्की बारिश के बाद ही चूरू के इस गांव में हालात हो गए खराब, देखें वीडियो - हालात
चूरू में गुरुवार को हुई 18 मिलीमीटर की बारिश से ही जिला प्रशासन के दावों की पोल खुल गई. दरअसल, बारिश के दौरान शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर गाजसर गांव में गंदे पानी की गैनाणी एक बार फिर टूट गई और गंदा पानी कई मार्गों पर भर गया. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. साथ ही इस वजह से गांव के पांच-छह खेतों में भी पानी भर गया, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया.