अलवरः संवाद संगम कार्यक्रम में छात्राओं की ओर से दी गई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति - Presentation of the colorful program
अलवर के मुण्डावर में राजकीय महाविद्यालय में काॅलेज कम्यूनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत शनिवार को संवाद संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामबिलास गुप्ता मौजूद रहे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिभावक कैप्टन हजारीलाल, गुरुमुखदास आहूजा और सेवानिवृत्त अध्यापक मोहरसिंह जांगिड़ उपस्थित रहे. वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. हुकमसिंह ने की. कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉ. हुकमसिंह ने बताया कि आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर की ओर से उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए अनेक नवाचार किए जा रहे हैं, जिसमें काॅलेज कम्यूनिटी कनेक्ट कार्यक्रम के तहत संवाद संगम कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम पिछले साल 12 अक्टूबर से शुरू हुआ. साथ ही इन कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य अभिभावकों को काॅलेज के विकास के साथ जोड़कर चिंतन करना है, इससे काॅलेज की समस्याओं का हल निकल सकता है. साथ ही छात्र-छात्राओं पर उनके अभिभावकों की निगरानी होने से काॅलेजों में उपस्थिति बढ़ेगी.