झालावाड़ में प्रजापति समाज का समारोह, प्रतिभाओं को किया सम्मानित - Jhalawar News
झालावाड़ जिले के प्रजापति समाज की ओर से जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली समाज की प्रतिभाओं और विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों ने समाज के युवाओं को जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को राजनीति खासतौर पर छात्र राजनीति में भी बढ़चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे.