उदयपुर में बड़ा हादसा: चलती कार अचानक बनी आग का गोला, देखें VIDEO - fire news
लेक सिटी (Lake City) में शनिवार को एक चलती कार (Car) में अचानक आग (Fire) लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दरअसल यह पूरा घटनाक्रम शहर के उदिया पाल के पास हुआ, जहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई. जब कार चालक को इसका आभास हुआ तो नीचे उतर कर देखा तो कार में पूरी तरह से आग लग चुकी थी. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हालांकि समय रहते चालक की सावधानी की वजह से कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ. लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दूर से दिखाई दे रही थी.