कोटाः डांडिया आयोजन के समापन के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन
कोटा जिले को सांगोद उपखंड में नवरात्र पर चल रहे डांडिया आयोजनों का सोमवार रात समापन हुआ. गौकुल धाम कॉलोनी, मालियान सभागार भवन, प्रशांत नगर में महिला मंडल की ओर से चल रहे आयोजनों में देर रात तक महिलाओं ने डांडिया गीतों पर जमकर नृत्य किया. गौकुल धाम कॉलोनी और प्रशांत नगर में कार्यक्रम में महिलाओं और युवतियों के साथ बड़ी संख्या में बच्चों ने भी डांडिया नृत्य कर नवरात्रि की खुशियां मनाई.