एक गाजर ऐसी भी... - भरतपुर लेटेस्ट न्यूज
भरतपुर के कामां इलाके में एक किसान कई सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और काफी मेहनत के बाद भी उसकी मेहनत रंग नहीं ला रही थी. वह किसान फसल तो हर सीजन की बोता मगर पैदावार ज्यादा नहीं होने के कारण उसे नुकसान ही झेलना पड़ता. मगर इस बार किसान की मेहनत ऐसी रंग लाई की उसके खेत मे पैदा होने वाली गाजर की डिमांड मंडियों में काफी बढ़ने लगी. क्योंकि इस गाजर की लंबाई करीब 02 फुट तक है.